ओला स्कूटर की बुकिंग करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर आपने ओला स्कूटर बुक किया है और इसकी डिलीवरी पाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। जिन लोगों ने इलेक्ट्रिक Scooter Ola S1, S1 Pro की एडवांस बुकिंग की थी उन्हें 15 दिसंबर से स्कूटर की डिलीवरी मिल सकती है।
ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का डिस्पैच शुरू हो गया है। कंपनी डायरेक्ट-टू-कस्टमर सेल मॉडल का इस्तेमाल कर रही है, यानी इसमें कोई डीलरशिप या मीडिएटर शामिल नहीं है। यही वजह है कि ओला S1 और ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर सीधे कस्टमर्स के दरवाजे पर डिलीवरी किए जाएंगे।
15 दिसंबर से शुरु होगी ओला ई स्कूटर की डिलीवरी
इससे पहले कंपनी ने अपनी ओला ई-स्कूटर की टेस्ट राइड्स और डिलीवरी शुरू करने की डेडलाइन 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक बढ़ा दी थी। ईवी मेकर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ इनवाइट के आधार पर टेस्ट राइड 10 नवंबर से शुरू करने में सक्षम था। ऐसे में बेशक, नए ओला ई स्कूटर की डिलीवरी कल यानी 15 दिसंबर से शुरू होने वाली है।
आगे पढ़ें: बिजली का बिल कम कैसे करें | How to reduce electricity bill
Scooter Ola S1, Ola S1 Pro की कीमत
Ola S1 की कीमत 99,999 रुपये है और Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये है। FAME II और राज्य सरकार की सब्सिडी के हिसाब से यह कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होगी।
Scooter Ola S1, Ola S1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 8.5kW की पीक पावर है। Ola S1 में 2.98kWh बैटरी है। यह 90kmph की टॉप स्पीड और 121km रेंज का दावा करता है। इसमें दो राइडिंग मोड Normal और Sports हैं और यह जीरो से 40kmph की स्पीड 3.6 सेकंड्स में पा लेता है। Ola S1 Pro में 3.97kWh बैटरी है। यह 115kmph की टॉप स्पीड और 181km की रेंज का दावा करता है। इसमें तीन राइडिंग मोड Normal, Sports और Hyper हैं और यह जीरो से 40kmph की स्पीड 3 सेकंड्स में पा लेता है।