IOCL Recruitment 2021: भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने विभिन्न ट्रेड में ट्रेड अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा 9 दिसंबर 2021 को जारी विज्ञापन के अनुसार फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) और रिटेल सेल्स ट्रेड के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल, इंट्रूमेंटेशन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में टेक्निशियन अप्रेंटिस के कुल 300 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
IOCL Recruitment 2021 पदों की संख्या
300
IOCL Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
IOCL Vacancy 2021 महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख : 10 दिसंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख : 27 दिसंबर 2021
IOCL Recruitment 2021 योग्यता
- अप्रेंटिस (फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास और सम्बन्धित ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई कोर्स जरूरी है।
- ट्रेड अप्रेंटिस (डीईओ) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा पास और डाटा एंट्री ऑपरेटर का स्किल सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
- ट्रेड अप्रेंटिस (रिलेट सेल्स) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा पास होना चाहिए।
- टेक्निशियन अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल, इंट्रूमेंटेशन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ सम्बन्धित विषय में 3 साल का डिप्लोमा।
IOCL Vacancy 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इन अप्रेंटिस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में पास होने के लिए कैंडिडेट्स का 40 फीसदी मार्क्स प्राप्त करना होगा। वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए 35 फीसदी न्यूनतम मार्क्स हासिल करना होगा।
IOCL Recruitment 2021 में ऐसे करें आवेदन
इंडियन ऑयल ट्रेड एवं टेक्निशियन अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, iocl.com पर अप्रेंटिसशिप सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं।