बिहार: जिले में छठे चरण में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन (Samastipur Secondary and Higher Secondary Teacher Recruitment) को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया तेज कर दी है। जिला परिषद, नगर परिषद समस्तीपुर, दलसिंहसराय व रोसड़ा नियोजन इकाई अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 967 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित (Applications invited for the 967 posts) किया गया है। जिसमें माध्यमिक विद्यालय में अलग-अलग विषय के लिए 540 पद एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए 427 पद रिक्त है।
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन में शिक्षक (Samastipur Secondary and Higher Secondary Teacher Recruitment) पात्रता परीक्षा में आवेदित विषय में उत्तीर्ण एवं प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन पत्र सभी अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों के साथ उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध संबंधित नियोजन इकाई के सदस्य सचिव के हाथों हाथ, निबंधित डाक अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा 18 अगस्त से 19 सितंबर तक भेजा जाना है। इसमें उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद कार्यालय, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नगर परिषद कार्यालय, नगर पंचायत रोसड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी और नगर पंचायत दलसिंहसराय के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया जाना है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने आदेश जारी किया है।
जिला परिषद समस्तीपुर माध्यमिक विद्यालय में विषय के लिए पद | Post for subject in Zilla Parishad Samastipur Secondary School
हिंदी में 85, अंग्रेजी में 67, संस्कृत में 38, उर्दू में 39, गणित में 33, विज्ञान में 28, सामाजिक विज्ञान में 59, शारीरिक दक्षता में 36, संगीत में 51, ललित कला में 6, नृत्य कला में 13, मैथिली में 1, फारसी में 1 पद पर नियोजन होना है।
नगर परिषद समस्तीपुर माध्यमिक विद्यालय में विषय के लिए पद | Post for subject in Municipal Council Samastipur Secondary School
हिंदी में 3, अंग्रेजी में 2, संस्कृत में, उर्दू में 3, गणित में 3, विज्ञान में 5, सामाजिक विज्ञान में 7, शारीरिक दक्षता में 6, संगीत में 6, ललित कला में 6 पद पर नियोजन होना है।
नगर पंचायत रोसड़ा माध्यमिक विद्यालय में विषय के लिए पद | Posts for the subject in Nagar Panchayat Rosda Secondary School
अंग्रेजी में 1, संस्कृत में 2, उर्दू में 1, गणित में 2, विज्ञान में 2, संगीत में 1, ललित कला में 3 व नृत्य कला में 3 पर नियोजन होनी है।
आगे पढ़ें: पटना मेट्रो रेल को लेकर तैयारियां जोरों पर, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, इन पदों पर होगी बहाली
नगर पंचायत दलसिंहसराय माध्यमिक विद्यालय में विषय के लिए पद | Posts for the subject in Nagar Panchayat Dalsinghsarai Secondary School
हिंदी में 1, अंग्रेजी में 3, संस्कृत में 2, उर्दू में 1, गणित में 1, विज्ञान में 1, सामाजिक विज्ञान में 2, शारीरिक शिक्षा में 2, ललित कला में 2, नृत्य कला में 3 पद पर नियोजन होना है।
आगे पढ़ें: बिहार में 4353 राजस्व कर्मचारियों, 1768 अंचल अमीन व 3883 डाटा ऑपरेटर की जल्द बंपर बहाली
जिला परिषद समस्तीपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषय के लिए पद | Post for subject in Zilla Parishad Samastipur Higher Secondary School
हिंदी में 13, अंग्रेजी में 39, उर्दू में 4, वनस्पति विज्ञान में 41, जन्तु विज्ञान में 10, रसायनशास्त्र में 47, गणित में 38, भौतिकी में 40, अर्थशास्त्र में 3, भूगोल में 28, इतिहास में 1, गृह विज्ञान में 13, राजनीतिशास्त्र में 3, मनोविज्ञान में 36, समाजशास्त्र में 37, एकाउंटेंसी में 1, ईपीएस में 3, कम्प्यूटर विज्ञान में 12 व संगीत में 20 रिक्त पद पर नियोजन होना है।
नगर परिषद समस्तीपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषय के लिए पद | Post for subject in Municipal Council Samastipur Higher Secondary School
हिंदी में 1, अंग्रेजी में 1, उर्दू में 1, रसायनशास्त्र में 2, गणित में 2, भौतिकी में 2, अर्थशास्त्र में 2, भूगोल में 1, गृह विज्ञान में 1, मनोविज्ञान में 2, समाजशास्त्र में 3, कम्प्यूटर विज्ञान में 1, संगीत में 2 व मैथिली में 1 रिक्त पद पर नियोजन होना है।
नगर पंचायत दलसिंहसराय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषय के लिए पद | Posts for the subject in Nagar Panchayat Dalsinghsarai Higher Secondary School
कम्प्यूटर साइंस में 1 व संगीत में 1 रिक्त पद पर नियोजन होना है।
नगर पंचायत रोसड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषय के लिए पद | Posts for the subject in Nagar Panchayat Rosda Higher Secondary School
हिंदी में 1, अंग्रेजी में 2, एनआरबी में 1, वनस्पति विज्ञान में 1, रसायनशास्त्र में 1, गणित में 1, भौतिकी में 2, भूगोल में 1, गृह विज्ञान में 1, मनोविज्ञान में 1, समाजशास्त्र में 2 रिक्त पद पर नियोजन होना है।