बिहार वासियों को नई सुविधा, अब अपने राशन कार्ड को डिजिलॉकर ऐप (Digilocker Apps) पर करें एक्सेस

Ration card in mobile’s digilocker:  बिहार में करीब 1.7 करोड़ राशनकार्ड धारक हैं, जबकि 8.1 करोड़ सदस्य हैं जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। डिजिटल बिहार मिशन को बड़ी उपलब्धि मिली है। बिहार वासियों को नई सुविधा मिल गई है। वे अब अपने राशन कार्ड को डिजिलॉकर ऐप (Ration card on mobile’s Digilocker in Bihar) पर एक्सेस कर पाएंगे। देश भर में बिहार छठा राज्य है जिसने डिजिलॉकर ऐप पर राशन कार्ड को जोड़ने का काम किया है। बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि “डिजिलॉकर ऐप के साथ राज्य भर के राशन कार्डों को एकीकृत कर हमनें डिजिटल उन्नति की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। स्वतंत्रता दिवस, भी निकट है, और ऐसे अवसर पर लोगों को डिजिटल तौर पर सीधे अपने राशन कार्ड को एक्सेस करने की सुविधा से जोड़ने वाले इस कदम से राष्ट्रीय उत्सव की खुशी दोगुनी हो गई है।

Ration card in mobile's digilocker

लोगों को सरकार द्वारा जारी अहम दस्तावेजों तक उनकी पहुंच को आसान बनाने के लिए छत्तीस राज्यों ने अपने ‘डिजीलॉकर दस्तावेज़ वॉलेट’ पर अपने कई विभागों को पंजीकृत किया है। देश भर में बिहार छठा राज्य है जिसने सरकार द्वारा जारी एकीकृत दस्तावेजों की सूची में राशन कार्ड को जोड़ा है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, केरल और कर्नाटक ऐसा कर चुके हैं।

आगे पढ़ें: Driving License: बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों के लिए खुशखबरी, नए साल में परिवहन विभाग की तरफ से लाइसेंस बनाने वालों को तोहफा

लोगों को डिजिटल तौर पर सीधे अपने राशन कार्ड को एक्सेस करने की सुविधा से जोड़ने वाले इस कदम से राष्ट्रीय उत्सव की खुशी दोगुनी हो गयी है। बिहार सरकार के 6 विभागों के 19 दस्तावेज डिजिलॉकर पर उपलब्ध, विभागों तथा दस्तावेज़ों की सूची

मोबाइल के डिजिलॉकर में राशन कार्ड (Ration card in mobile’s digilocker)

डिजिलॉकर वॉलेट पर उपलब्ध, विभागों तथा दस्तावेजों की सूची:

Ration card in mobile's digilocker

  • बिहार स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 10वीं की औपबंधिक प्रमाण पत्र
  • बिहार राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड
  • डिग्री/डिप्लोमा प्रमाणपत्र
  • डिग्री/डिप्लोमा मार्कशीट
  • प्रवासन प्रमाण पत्र
  • खाद्य एवं उपभोक्ता उत्पादन विभाग
  • राशन कार्ड
  • सामान्य प्रशासन विभाग
  • वर्ग आय और निवास प्रमाण पत्र
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र
  • श्रम संसाधन विभाग
  • अनुबंध श्रम लाइसेंस और दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र व्यापार यूनियनों से संबंधित आवेदन
  • बॉयलर, फैक्ट्री और अंतर्राज्यीय प्रवासी कामगारों के लिए आवेदन/लाइसेंस
  • समापन नोटिस
  • परिवहन विभाग
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वाहनों का पंजीकरण
  • वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र

आगे पढ़ें: CEO Advait Thakur Motivational Story: सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती, मात्र 17 साल की उम्र में अद्वैत ठाकुर ने खड़ी की करोड़ों की कम्पनी

राशन कार्डधारकों के डेटाबेस को सूचना व प्रावैधिकी विभाग, के साथ साझा कर खाद्य एवं उपभोक्ता उत्पादन विभाग, बिहार ने राशन कार्ड को डिजीलॉकर ऐप के साथ जोड़ने करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिससे बिहार में कार्डधारकों को डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से अपने राशन कार्ड के एक्सेस की यह सुविधा दी जा सकी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *