Lips Pink Kaise Kare Gharelu Upay

होंठों का कालापन 1 दिन में ऐसे करें दूर, गुलाबी बनाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

Lips Pink Kaise Kare Gharelu Upay: गुलाबी, नरम होंठ किसे पसंद नहीं आते! ये हमारे चेहरे की चमक बढ़ाते हैं। कई बार मौसम के बदलने पर हमारी त्वचा रूखी हो जाती है। होंठ भी खुरदरा हो जाते हैं। अगर जल्दी इन पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो होंठों के फटने का कारण बन सकता है और साथ ही वे काले भी दिखने लगते हैं।

हालांकि, आप होठों की सुरक्षा के लिए लिप बाम का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन कभी-कभी घरेलू उपचार करने से इस समस्या से काफी छुटकारा मिल सकता है।

काले होंठों को गुलाबी बनाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे – Lips Pink Kaise Kare Gharelu Upay

रोज वाटर

गुलाब जल को कॉटन बॉल पर लगाएं और होंठों पर मसाज करें। इससे होठों का रंग सुंदर होता है और वे नरम भी हो जाते हैं।

निम्बू और शहद

थोड़ा सा निम्बू का रस मिलाकर शहद में डालें और होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का रंग नरम और गुलाबी हो जाता है।

एलोवेरा

एलोवेरा जेल होंठों पर लगाकर रात में सो जाएं। सुबह अपने होंठों को साफ पानी से धो लें। यह आपके होंठों को नरम और गुलाबी बनाए रखता है।

नारियल तेल

नारियल तेल को होंठों पर लगाएं और मलें। इससे होंठों को पोषण मिलता है और वे नरम के साथ-साथ मुलायम बनते हैं।

गंधक और घी

एक छोटी सी मात्रा में गंधक और घी को मिलाकर होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का रंग सुंदर होता है और वे नरम भी हो जाते हैं।

ALSO READ: 40 के बाद स्किन का इस तरह रखें ख्याल, हमेशा जवां दिखेंगे आप, बस ये खास टिप्स को करें फॉलो

ALSO READ: सर्दियों में चेहरा चमका देगा कच्चा दूध, बस इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगा ये गजब का निखार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *