अगर आप कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाना चाहती है तो इस स्किन व्हाइटनिंग क्रीम का करें इस्तेमाल

Skin Whitening Tips At Home Naturally: कोरियन लड़कियों की ग्लास स्किन को देख कर हर कोई देखता ही रह जाता है, हर कोई देख कर यहीं सोचता है की कोरियन लड़कियों की स्किन इतनी निखरी और बेदाग कैसे दिखती है। इसका कारण उनकी स्किन केयर रूटीन है। वह अपने स्किन केयर रूटीन में प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करती है। हम सभी चेहरे पर क्रीम लगाते हैं। बाजार में अपने स्किन कंडीशन और प्रकार के अनुसार बहुत सारी क्रीम मिलती हैं।

Skin Whitening Tips At Home Naturally

स्किन व्हाइटनिंग, यानी त्वचा को निखारने के लिए भी क्रीम का उपयोग होता है। अगर आप भी कोरियन ग्लास स्किन चाहते हैं, तो स्किन व्हाइटनिंग क्रीम का उपयोग करें। यह क्रीम बाजार में खरीदने की जरूरत नहीं है। हम आज इस आर्टिकल में घर पर स्किन व्हाइटनिंग क्रीम बनाने का तरीका बताएंगे।

कोरियन क्रीम बनाने के लिए आवश्यक चीजें – Korean Skin Cream Banane Ke Liye Jaruri Saman Ingredients

आपको होममेड स्किन व्हाइटनिंग क्रीम (Skin Whitening Tips At Home Naturally) बनाने के लिए चावल, नारियल का तेल, एलोवेरा जेल, गुलाब जल और एक कंटेनर की जरूरत पड़ेगी।

कैसे बनाएं स्किन व्हाइटनिंग क्रीम –  Skin Whitening Cream Kaise Banaye 

  • स्किन व्हाइटनिंग क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले चावल को पानी से अच्छे से धो लें।
  • अब चावल को कम से कम एक घंटे तक पानी में भिगोकर रखें।
  • करीब एक घंटे के बाद चावल से पानी निकालें।
  • अब एक मिक्सी के जार में चावल डालकर उसे अच्छे से पीस लें।
  • एक चम्मच ऐलोवेरा जेल, दो चम्मच गुलाब जल और थोड़ा सा नारियल का तेल को चावल के इस पेस्ट में मिलाएं।
  • एक चम्मच की मदद से सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
  • लीजिए तैयार है आपकी स्किन व्हाइटनिंग क्रीम।
  • इस क्रीम को एक ग्लास के कंटेनर में भरकर रख लें।

कैसे करें क्रीम का चेहरे पर इस्तेमाल – Skin Whitening Cream Ka Use Kaise Kare 

  • चेहरे पर क्रीम लगाने से पहले त्वचा को अच्छे से साफ करें, ताकि धूल और गंदगी बाहर निकल जाएं।
  • अब एक साफ तौलिया से चेहरे को पोंछें।
  • अब उंगलियों पर थोड़ी क्रीम लगाओ।
  • इसे पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • फिंगर टिप से पूरे चेहरे पर मसाज करें।
  • रात भर इस क्रीम को चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इस क्रीम के उपयोग से रोजान का चेहरा ग्लो करने लगेगा।

इस क्रीम को चेहरे पर लगाने के अन्य फायदे – Permanent Skin Whitening Cream Ke Fayde

  • एलोवेरा जेल इस स्किन व्हाइटनिंग क्रीम में प्रयोग किया गया है। यह एक जेल है जो त्वचा को मॉइश्चराइजर रखता है। साथ ही इसके उपयोग से त्वचा में झुरिया नहीं होती है। दाग-धब्बे हल्के होते जाते हैं।
  • गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट करता है। गुलाब जल में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो चेहरे को बूढ़ा होने से बचाता है। गुलाब जल स्किन के रेडनेस और इरिटेशन को भी कम करता है।
  • यह क्रीम चावल से बनाई गई है। त्वचा में कसाव लाने के लिए चावल फायदेमंद है। यही नहीं, त्वचा पर चावल के उपयोग से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग होने लगती है।
  • यह क्रीम स्किन को सूर्य की धूप से बचाता है। धूप में बाहर निकलने पर इसे चेहरे पर लगा सकते हैं।
  • इस स्किन व्हाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल सॉफ्ट और नरिश त्वचा बनाने के लिए भी कर सकते हैं।

ALSO READ: कुछ मिनटों में त्वचा पर निखार चाहिए, तो घर पर बनाएं जीरे से बना फेस स्क्रब, हर कोई पूछेगा ग्लो का राज

ALSO READ: ढ़ीली हो गए फेस और गले की स्किन तो हमारे इस होममेड फेस मास्क से पाएं जबरदस्त परिणाम! हफ्ते में 3 बार लगाएं, और देखें 1 ही दिन में चमत्कारिक असर!