केंद्र सरकार बेच रही सस्ता आटा- 1Kg का भाव है सिर्फ इतना, जल्दी खरीदे….

Bharat Atta Price: दिवाली का त्यौहार देश भर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,और इस समय एक तरफ फेस्टिव सीजन है तो दूसरी तरफ महंगाई भी अपनी चरम सीमा पर है। यह देखते हुए, केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है और कहा है कि अब लोगों को सस्ता आटा बेचा जायेगा। सरकार ने इस आटा ब्रांड को लॉन्च किया है।

Bharat Atta Price

केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देने के लिए ‘भारत आटा’ ब्रांड शुरू किया है। केंद्र सरकार ने कहा कि देश भर में गेहूं का आटा 27.50 रुपये प्रति किलो मिलेगा। इसकी बिक्री भी औपचारिक रूप से शुरू भी कर चुकी है।

कितने रुपये किलो में मिलेगा भारत आटा – Bharat Atta Price

केंद्रीय सरकार द्वारा लांच किया गया भारत आटा 27.50 रुपये प्रति किलो होगा। 10 kg और 30 kg के पैक में यह आटा उपलब्ध होगा।

पूरे देश में 2 हजार आउटलेट

देशभर में 2 हजार आउटलेट से भारत आटा को बेचा जाएगा। भारत आटा को, नेफेड (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, सफल, मदर डेयरी और अन्य कोआपरेटिव सोसाइटी से बेचा जाएगा।

भारत आटा के लिए 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं आवंटित

भारत आटा की बिक्री के लिए मोबाइल वैन को रवाना करने के बाद पीयूष गोयल ने बताया कि सस्ता आटा उपलब्ध कराने के लिए 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं को आवंटित किया गया है। इस गेहूं को विभिन्न सहकारी एजेंसियों को आवंटित कर दिया गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में आटा की औसत कीमत 35 रुपये प्रति किलो है।

सरकार सस्ता प्याज भी बेच रही

सरकार फिलहाल 25 रुपये प्रति किलो प्याज बेच रही है, क्योंकि देश में प्याज की कीमतें बढ़ी हैं। एनसीसीएफ और नेफेड यह प्याज अपने स्टोर से बेच रहे हैं। NCCCF ने कहा कि वह 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल स्टोर पर सब्सिडाइज्ड दरों पर प्याज बेच रही है। नेफेड ने कहा कि वह प्याज को 21 राज्यों के 55 शहरों में 329 रिटेल स्टोर पर बेच रही है। यही नहीं, सरकार दाल को 60 रुपये प्रति किलो के भाव से उपलब्ध करा रही है।

ALSO READ: Onion Price: प्याज का नया रेट हुआ जारी, अब आपके शहर में महज 25 रुपये क‍िलो मिलेगा….

ALSO READ: दीवाली पर ये 8 व्यापार कर देंगे आपको मालामाल, मात्र हजार रुपये की पूँजी से होगा लाखों का प्रॉफिट