मायके में ऐसे मजबूत बनाएं पति की बॉन्डिंग
बहुत लोग मायके में बेटी को खूब प्यार व अपनापन दिखाते हैं.
दामाद की खातिरदारी करते हैं, पर घुलमिल नहीं पाते हैं.
ऐसे में मायके में दामाद की बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग नहीं बन पाती है.
कुछ तरीकों से पति के रिश्ते मायके में मजबूत बना सकती हैं.
पति की खामियां डिस्कस न करें, मायके में उनका सम्मान बनाए रखें.
ससुराल की परेशानियां मायके में न बताएं ताकि इमेज अच्छी रहे.
ससुराल में अपने रिश्ते सुधारें, ताकि पति आपके घर वालों की इज्ज़त करें.
पति के सामने मायके की बुराई न बताकर अच्छाइयां सामने रखें.
इससे मायके के लोग और आपके पति आपस में कटे-कटे नहीं रहेंगे.
बिना डाइटिंग के 5 किलो बेट कैसे कम करें?
Learn more