स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करेंगी ये चीजें
मुल्तानी मिट्टी इस्तेमाल करें
मुल्तानी मिट्टी में आप गुलाब जल मिलाकर स्किन पर लगा सकते हैं. इससे आपकी स्किन को ठंडक मिलती है.
ओट्स का इस्तेमाल करें
ओट्स के पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर स्किन पर लगाएं. कुछ देर लगाने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए स्किन को वॉश कर लें.
खीरे का पेस्ट
खीरे को कस लें. इसमें चावल का पाउडर मिलाकर स्किन पर लगाएं. 20 मिनट लगा रहने के बाद इस पेस्ट को स्किन से हटा दें.
बेसन और हल्दी का पेस्ट
बेसन और हल्दी के पेस्ट को स्किन पर लगाएं. इस पैक से भी स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी
आलू का रस
आप आलू के रस का इस्तेमाल फेस के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आलू के रस को स्किन पर 20 मिनट लगाने के बाद क्लीन कर लें.
टमाटर का इस्तेमाल करें
टमाटर में ऑयल एब्सोबिंग एसिड होता है. थोड़े से टमाटर के रस को 10 मिनट तक स्किन पर लगा रहने के बाद वॉश कर लें.
ऑयली फूड्स खाने से बचें
जंक फूड खाने से बचें. ऐसे फूड्स खाने से बचना चाहिए जिसमें ऑयल बहुत ही ज्यादा होता है. इससे मुंहासे हो सकते हैं.
https://www.biharkhabre.com/web-stories/potato-juice-face-pack/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.biharkhabre.com/web-stories/