यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल की हालत क्रिटिकल, हॉस्पिटल में हुई भर्ती
यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं.
उन्होंने एक बेटा और बेटी को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद से ही पायल की तबीयत ठीक नहीं थी. उनके बेटे अयान को भी पीलिया हो गया था.
अब पायल की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
अरमान मलिक व्लॉग्स के जरिए अपनी फैमिली से जुड़े सभी अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. लेटेस्ट व्लॉग में अरमान ने एक बुरी खबर फैंस के साथ शेयर की.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले पायल की तबीयत बहुत खराब होती है. वह रोने भी लगती है. अरमान के पूछने पर वह कहती हैं कि उन्हें पूरे शरीर में बहुत दर्द है. अरमान उन्हें कृतिका मलिक के साथ हॉस्पिटल जाने के लिए कहते हैं.
पायल को कई दिनों से खांसी आ रही है और ब्लड भी आ रहा है, ये देख कर पूरा परिवार घबरा जाता है. पायल भी फूट-फूटकर रोने लगती है. पायल को डर सताने लगता है कि कहीं उसे कुछ हो न जाए.
रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉक्टर ने कहा कि पायल के लंग्स में थोड़ा इनफेक्शन आया है. जिसकी वजह से उन्हें एडमिट कराना पड़ेगा. पहले डॉक्टर उन्हें दवाइयों से ठीक करेंगे और अगर इससे ब्लड रुक जाता है तो वह उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर देंगे.
डॉक्टर का कहना है कि अगर पायल की हालत नहीं सुधरी तो दिक्कत बढ़ जाएगी. अरमान ने बताया कि पायल की हालत क्रिटिकल है. पायल भी इससे काफी डरी हुई हैं.