एक चम्म्च दालचीनी लें और उसमें दो से तीन चम्मच शहद को मिला लें। अब इसका एक थिक पेस्ट तैयार कर लें। नींबू के रस की कुछ बूंदों का इस पेस्ट में टपका दें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें। ऐसे में इस फेस मास्क को टी ज़ोन और यू ज़ोन पर पूरी तरह से लगाएं और करीबन दस मिनट तक लगे रहने दें। इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें