बस 5 मिनट में ही गोरा बना देगी हल्‍दी से बनी ये ice cube

चेहरे को ठंडक पहुंचाना हो या फिर स्‍किन पोर्स को टाइट करना हो, आइस क्‍यूब से फेस मसाज करना हमेशा से ही एक सस्‍ता उपाय रहा है।

कई लोग गुलाब जल या फिर खीरे का रस डालकर भी आइस क्‍यूब तैयार करते हैं।

लेकिन आज हम आपको हल्‍दी से तैयार होने वाले आइस क्‍यूब के बारे में जानकारी देंगे।

जी हां, हल्‍दी हमारी त्‍वचा के लिए कितनी फायदेमंद है तो आप सभी जानते होंगे।

आइए जानते हैं इसे घर पर कैसे बनाया जाए और क्या हैं इसके फायदे...

1/2 कप पानी, 1/2 कप दूध, 1 टी स्‍पून शहद, चुटकीभर हल्‍दी

आइस क्‍यूब बनाने की सामग्री 

आइस क्‍यूब बनाने की विधि

एक कटोरी में पानी, दूध, शहद और हल्‍दी मिला लें। सारी चीजें अच्‍छी तरह से मिक्‍स हो जाएं, तब इन्‍हें बर्फ की ट्रे में डालकर जमा दें आइस क्‍यूब जब अच्‍छी तरह से जम जाए, तब इन्‍हें अपनी जरूरत के अनुसार निकालकर चेहरे पर इस्‍तेमाल करें।

चेहरे पर आइस क्‍यूब से मसाज करने का फायदा

चेहरे पर आइस क्‍यूब रगड़ने से स्‍किन के अंदर ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है। ऐसा होने से चेहरे पर निखार आता है और स्‍किन की चमक बढ़ती है।