पैरों में पसीना आने के कारण जूतों बदबू आने लगती है। मोजे पहनने के साथ भी गंदी बदबू आती है। ऐसे में कई बार लोग जूते उतारने में भी शर्माते हैं।
बदबू के लिए उपाय
कई लोग पैरों से जूतों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए क्रीम या परफ्यूम लगा लेते हैं। लेकिन इससे भी कुछ फायदा नहीं होता ।
कैसे पाएं छुटकारा
अगर आपके पैरों से भी जूतों की बदबू आती है तो कुछ तरीकों से छुटकारा पाया जा सकता है। चलिए आपको कुछ खास टिप्स बताते हैं।
बेकिंग सोडा
जूतों से पैरों में बदबू के साथ कई बार सीलन की महक भी आती है। ऐसे में बेकिंग सोडा का यूज करें। बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर रात में जूतों पर छिड़क दें, फिर सुबह पहनें।
टी बैग
ड्राई टी बैग से जूतों के अंदर मौजूद नमी सोखी जा सकती है। रात को जूतों के अंदर ड्राई टी बैग डालकर रख दें, इससे जूतों की बदबू से राहत मिलेगी।
सफेद सिरका
सफेद सिरके को पानी में मिलाकर जूतों में डाल दें, फिर इसे सूखने दें। ऐसा करने से जूतों की सीलन और बदबू दूर हो जाएगी।
चावल का पानी
अगर पैरों से ज्यादा बदबू आती है तो चावल का पानी यूज करें। इसमें पैरों को थोड़ी देर के लिए डुबोकर रखें। बदबू दूर हो जाएगी।
संतरे का छिलका
संतरे में साइट्रिक एसिड पाया जाता है। संतरे के छिलके को जूतों के अंदर डालकर रख दें। इससे जूतों की बदबू दूर हो जाएगी।
एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करके भी जूतों की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है। पानी में कुछ बूंद एसेंशियल ऑयल की मिलाकर जूतों की सफाई कर लें ।
खास टिप्स
पैरों से जूतों की बदबू दूर करने के लिए हर दिन मोजे बदलकर पहनें। घर आकर पैरों को साबुन से धोएं। गीले जूते पहनने से बचें।