पैरों की डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें आसान टिप्स 

डेड स्किन 

पैरों में डेड स्किन जमा हो जाने ना सिर्फ आपके पैर खराब दिखते हैं बल्कि एड़ियों में भी दर्द हो जाता है। 

प्यूमिक स्टोन

रोजाना नहाते समय अपने पैरों में साबुन लगाकर प्यूमिक स्टोन से रगड़ा करें। ऐसा करने से आपके डेड स्किन हट जाएंगे।

बेकिंग सोडा 

1-2 कप बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पैरों को डिप कर के रखें। इस उपाय से भी आपको डेड स्किन से छुटकारा मिलेगा।

नींबू-चीनी  

चीनी में 1-2 बूंद नींबू का रस मिलाएं और हल्के हाथों से पैरों का मसाज करें। इस ट्रिक से ना सिर्फ डेड स्किन हटेंगे बल्कि आपके पैर बी मुलायम हो जाएंगे।

एप्पल साइडर विनेगर  

1बाल्टी पानी में 3-4 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डाल दें। आधे घंटे तक इसमें पैरों को डुबोकर रखें। इस आसान उपाय से भी आपके डेड स्किन खत्म हो जाएंगे।

सनस्क्रीन  

धूप में निकलने से पहले ना सिर्फ चेहरे पर बल्कि पैरों में भी समस्क्रीन याद से लगाएं।

ओटमील स्क्रब 

नमक और बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर ओटमील का स्क्रब तैयार कर लें और फिर इसे पैरों पर लगाएं।