फुल चार्ज पर 100 KM तक चलाओ, इतनी है कीमत

लगातार 

पेट्रोल के बढ़ते दाम आम आदमी की जेब पर लगातार आर्थिक बोझ बढ़ा रहे हैं। वहीं बाजार में इलेक्ट्रिक । स्कूटर्स की डिमांड लगातार बढ़ रही।

समझ 

बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में ग्राहक को समझ नहीं आता कि कौन-सा स्कूटर बेस्ट हैं।

एथर 450 प्लस 

अगर आप एक ऐसा स्कूटर चाहते हैं। जो कि एकबार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा चल सके तो एथर 450 प्लस पर विचार कर सकते हैं।

प्राइस

इस स्कूटर का प्राइस 118.07 लाख रु (एक्स-शोरूम प्राइस, नई दिल्ली) है।

रेंज 

एथर 450 प्लस की फुल चार्ज में सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 100 से 108 किलोमीटर तक है।

फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल-कास्ट और एल्यूमीनियम रियर व्यू मिरर दिए हैं। जो इसके लुक्स को काफी स्टाइलिश बनाते हैं।

ये सबसे खास 

खास बात ये है कि इस स्कूटर को एप से कनेक्ट करके इसके चार्जिंग का स्टेटस फोन पर ही पता लग जाता है।

कलर  

कलर ऑप्शन की बात करें तो आपको इसमें मिंट, ब्लैक और वाइट जैसे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

राइड मोड 

450 प्लस में SmartEco राइड मोड फीचर भी है। इसके अलावा 'इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी अच्छा है।

बेहतर डिमांड

बता दें कि एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी डिमांड रहती है। ओला एसा प्रो, टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक से इसका मुकाबला रहता है।