त्वचा पर निखार पाने के लिए घर पर आसान तरीकों से बनाएं गुलाब जल
गुलाबजल को घर पर तैयार किया जा सकता है. घर पर तैयार गुलाबजल से आपकी स्किन को काफी फायदे हो सकते हैं.
आइए जानते हैं घर पर गुलाबजल बनाने का तरीका और इससे होने वाले फायदों के बारे में-
सबसे पहले फ्रेश गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां लें. अब एक बड़ा सा बर्तन लें, इसमें कोई स्टैंड रखें.
अब इस बर्तन में 4 गिलास पानी डालें. इसके बाद गुलाब के फूलों को तोड़कर पानी में डाल दें. अब इस स्टैंड पर एक कटोरी रखें।
Learn more
गैस को ऑन रखें, जब पानी अच्छे से गर्म हो जाए, तो एक ढक्कन उल्टा करके रख दें.
फिर इस डक्कन पर कुछ आइसक्यूब रखें. अब 20 से 25 मिनट तक पानी को उबलने दें.
बाद में गैस बंद कर लीजिए। पानी को ठंडा होने दें. लीजिए आपका गुलाबजल तैयार है.
बाद में गैस बंद कर लीजिए। पानी को ठंडा होने दें. लीजिए आपका गुलाबजल तैयार है.
https://www.biharkhabre.com/web-stories/oats-facial/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.biharkhabre.com/web-stories/