Keeway SR 125 Bike Launch Price Features: भारतीय बाजार में कीवे इंडिया ने हाल के दिनों में अपनी सबसे किफायती बाइक Keeway SR 125 को लॉन्च (Keeway SR 125 Bike Launch Price Features) किया है। आपको बता दे ये भारत के लिए सबसे किफायती और ब्रांड के मौजूदा पोर्टफोलियो वाली बाइक में से एक है।
Keeway SR 125 Bike रेट्रो डिजाइन
नई Keeway SR 125 को पूरी तरह से रेट्रो डिजाइन किया गया है। इसमें एलईडी डीआरएल और बल्ब के साथ एक गोल हैलोजन हेडलाइट है। इसके साथ ही इसमें स्लिम बेल्ट, सिंगल-पीस सीट, शॉर्ट फेंडर और SR 125 का ओवरऑल लुक लेकिन काफी पुराना है।
इंजन
आपको बता दे इस बाइक में 125cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसका आउटपुट 9.7bhp और 8.2Nm का है। इसके साथ ही इसके गियरबॉक्स को फाइव -स्पीड के साथ जोड़ा गया है। होंडा शाइन का इंजन 11bhp का टॉर्क बनाता है।
आगे पढ़ें: कहीं आपका iPhone भी नकली तो नहीं, चुटकियों में ऐसे पता लगाएं
हार्डवेयर
इस मोटरसाइकिल गैटरेड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग है । वहीं ब्रेकिंग हार्डवेयर में सीबीएस (संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ 300 mm फ्रंट डिस्क और 210 mm रियर डिस्क इसमें मिलता है। वहीं इस बाइक में 110/70 फ्रंट और 130/70 रियर डुअल-पर्पज टायर्स में लिपटे 17-इंच स्पोक व्हील्स है।
Keeway SR 125 Bike की फीचर्स
इस बाइक में फीचर्स के तौर पर LED DRL के अलावा, SR 125 में सिंगल पॉड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है। यह स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट, जैसे कई फीचर्स इसमें मिलते है। वहीं Keeway SR 125 में 14-लीटर फ्यूल टैंक है और इसका वजन सिर्फ 120 kg है।
आगे पढ़ें: अब आप स्मार्ट चश्मे की मदद से करें कॉल्स और सुनें म्यूजिक, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Keeway SR 125 Bike की कीमत
Keeway SR 125 की कीमत भारतीय बाजार में 1,19,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इसके साथ इसमें आपको कई कलर ऑप्शन ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड और ग्लॉसी ब्लैक भी मिलते है ।