त्योहारों का सीजन शुरु हो गया है ऐसे में कई सारी कंपनियां अपनी कारों पर ग्राहकों के लिए काफी शानदार ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं.

दीवाली पर कई सारे लोग अपने लिए कार खरीदना भी चाहते हैं. मौजूदा वक्त में लोग SUV कारों को खरीदने पर ज्यादा फोकस करते हैं.

ऐसे इसलिए है क्योंकि इन कारों में सिक्योरिटी और फीचर्स काफी दमदार होते हैं.

आइये जानते हैं 5 ऐसी ही दमदार SUV कारों के बारे में जिनको आप इस दीवाली अपने घर ले जा सकते हैं.

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने ताजा एंट्री ली है. कंपनी ने अपनी इस नई कार में कई सारे शानदार फीचर्स दिए हैं. साथ ही इस कार का लुक भी बेहद शानदार बनाया गया है. बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू है. 

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कारों में से एक है. साथ ही इस कार को भारत की चुनिंदा सबसे सेफ कारों में भी गिना जाता है. इस एसयूवी के कीमत की शुरूआत 7.60 लाख से होती है. 

SUV की कारों की लिस्ट महिंद्रा स्कॉर्पियो के बिना अधूरी है. महिंद्रा स्कॉर्पियो देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV में से एक है.  इसके बेस वेरिएंट Z2 की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

मिड-साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा ने बिक्री के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. यह SUV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है. इसके EX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.38 लाख रुपये से शुरू है. 

इस साल लॉन्च होने वाली किआ केरेंस भारतीय ऑटो मार्केट में काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है. इस कार के प्रीमियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये से शुरू होती है.