WhatsApp पर आई बड़ी खामी को लेकर सरकार ने दी चेतावनी
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने प्लैटफॉर्म पर मौजूद एक खामी का खुलासा किया है.
इंडियन साइबर सिक्योरिटी नोडल एजेंसी CERT-In ने भी यूज़र्स के लिए चेतावनी जारी की है, और बताया है कि उनके डेटा पर खतरा है.
वॉट्सऐप और साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में दावा किया इस खामी से वॉट्सऐप एंड्रॉयड और v2.22.16.12 से पिछले iOS वर्जन वाले यूज़र्स प्रभावित होंगे.
जिसका फायदा रिमोट हमलावर टारगेट सिस्टम पर मनमाने कोड को सेटअप करने के लिए उठा सकता है.
एजेंसी का दावा है कि Whatsapp में ये बग इंटीगर ओवरफ्लो की वजह से है, जिसका इसका मतलब ये हुआ कि कोई भी व्यक्ति वीडियो कॉल के जरिए रिमोट कोड डाल सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा तब होता है जब ऐप कोई कंप्यूटेशन प्रोसेसर पूरा करने की कोशिश करती है, लेकिन अलोटेड मेमोरी में स्पेस न होने की वजह से डेटा बाहर निकल आता है, और मैलिशियस कोड की मदद से सिस्टम मेमोरी के दूसरे हिस्से में चढ़ जाता है.
वॉट्सऐप ने इस बग की डिटेल ज्यादा नहीं शेयर की है. लेकिन सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ने अपने टेक्निकल एनैलिसिस में इस बग का ‘Video Call Handler’ कहा है.
वॉट्सऐप के प्रवक्ता जोशुआ ब्रेकमैन ने टेकक्रंच को बताया कि बग को इन-हाउस स्पॉट किया गया था और कंपनी को इससे अभी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं देखने को मिला है.
सेफ रहने के लिए क्या करें WhatsApp यूज़र्स? बताया गया है कि इन खामियों को वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में ठीक कर दिया गया है. यूज़र्स को सेफ रहने के लिए सिर्फ अपने ऐप को अपडेट करना होगा.