1

प्रेग्नेंसी में हर महिला के लिए जरूरी होते हैं ये पोषक तत्व

प्रेग्नेंसी का दौर किसी भी महिला के लिए बहुत ही नाजुक माना जाता है। 

प्रेग्नेंसी में एक महिला जो कुछ भी खाती है उसका असर बच्चे के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। 

प्रेग्नेंसी में महिला के खाने में पोषण की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। 

प्रेगनेंसी के पहले महीने से 9वें महीने तक अगर मां को सभी पोषक तत्व न मिलें तो गर्भ में पल रहे बच्चे को भी नुकसान पहुंच सकता है। 

फोलिक एसिड गर्भ में पलने वाले बच्चे के दिमागी विकास के लिए फायदेमंद है। फोलिक एसिड की कमी न हो इसके लिए  पालक, मूंगफली, खट्टे फल, सूखी बीन्स और हरी पत्तेदार सब्जियों को डाइट में शामिल करके पूरा किया जा सकता है।

फॉलिक एसिड 

मां के साथ बच्चों की हड्डियां मजबूत हों इसके लिए कैल्शियम की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। कैल्शियम की कमी को दूध, दही, चीज और पालक जैसी चीजों के पूरा किया जा सकता है। 

कैल्शियम

प्रोटीन

प्रोटीन महिलाओं के शरीर को ताकत देता है, ताकि वो प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें कमजोरी न हो। प्रेगनेंसी में महिलाएं मछली, अंडे, दाल, फल जैसी चीजों को डाइट में शामिल करके प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकती हैं।

आयरन

आयर शरीर में ब्लड बनाने का काम करता है, प्रेगनेंसी में महिलाएं हरी सब्जी, दाल और रेड मीट को डाइट में शामिल करके आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है।

व्यायाम 

गर्भावस्था में सुबह-सायं पार्क में टहलने के लिए अवश्य जाए। सुबह-सुबह की शीतल शुद्ध वायु आपके शरीर में पहुंच कर आपको शक्ति व स्फूर्ति देगी और आपको तनाव से मुक्त रखेंगी।