credit-instagram 

ऐसे अटेंशन पा रही हैं हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा, ग्रीन ड्रेस में इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तस्वीरें

Title 3

credit-instagram

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय अपनी पत्नी और बच्चे के साथ छुट्टियों पर हैं।

credit-instagram

हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।

Title 3

credit-instagram

नतासा ग्रीन कलर की ड्रेस में काफी खूबसुरत दिख रही है, वे अपना फिगर फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही हैं

credit-instagram

इसी दौरान उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक बिना पेन और पेपर के अटेंशन पा रही

credit-instagram

नतासा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - कोई पेन नहीं, कोई पेपर नहीं पर फिर भी में अटेंशन पा रही हु   

credit-instagram

वह अपनी कई हॉट एंड ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं।

credit-instagram

बता दें कि हार्दिक ने दुबई में नताशा को प्रपोज किया था और सगाई की अंगूठी पहनाई थी।

credit-instagram

हार्दिक ने अपनी सगाई की जानकारी भी फैन्स को 1 जनवरी 2020 को सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

credit-instagram

नताशा ने अपना करियर बॉलीवुड में बनाने का प्रयास किया था, लेकिन अभी तक इसमें उनको सफलता नहीं मिल पाई है।